adv

http://recruitment4yo.blogspot.in/p/join-by-mail-all-info.html

Hindi Shayari

http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif
* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

तुम्‍होर शहर का मौसम बडा सुहाना लगे
मै एक शाम चुरा लू अगर बुरा ना लगे
तुम्‍हारे बस में है तो भूल जाओं मुझे
तुम्‍हे भूलाने में मुझे जमाना लगे

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

हर राही का मन चाहा मुकाम नही मिलता
जिसकों जी भर प्‍यार कर सके वा इंसान नही मिलता
आसमान के सितारों की तरह हमारे अरमान भी बिखरे से रहते  है
जो अपने दिल में हमें जगह दे सके वो मेहमान नहीं मिलता
 

पता है तुम जब घर से निकलते हो
तो लड़कियां तुम्हे हसरत से देखती हैं
आहें भरती हैं और सोचती हैं
काश हमारा भी ऐसा ‘भाई’ होता
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
दिल की गहरायी ना को नाप पाया
इस दिल में छुपा राज ना कोई जान पाया
कैसे कहें हम किसी को अपना
जो अपना हो कर भी  ना अपना हो पाया!
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
अपनी हर सांस तेरी गुलाम कर रखी है
लोगों ये जिंदगी बदनाम कर रखी है
आईना भी नहीं अब तो किसी काम का
हमने तो अपनी परछाइ भी तेरे नाम कर रखी है ।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
गिले शिकवे ना दिल से लगा लेना
कभी मान जाना तो कभी मना लेना
कल का क्या पता हम हों ना हों
जब भी मौका मिला
थोड़ा हंस लेना और हंसा देना।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
सिर्फ यादों का एक सिलसिला रह गया
खुदा जाने उससे क्या रिश्ता रह गया
एक चांद खो गया जाने कहां
एक सितारा उसे ढूंढता रह गया।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
कल तक तन्हा थे
आज इंतजार करते हैं
कल तक कुछ ना था
आज ऐतबार करते हैं
यूं ही नहीं आती आपको हिचकियां
हम याद आपको बार बार करते हैं।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
आईना हूं मैं
मेरे सामने आकर देखो
खुद नजर आओगे
आंख मिलाकर देखो
मेरे गम में मेरी तकदीर नजर आयेगी
डगमगा जाओगे मेरे दर्द उठा कर देखो।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*
बूंद से मोती मांग लेंगे
चांद से चांदनी मांग लेंगे
अगर तेरी महोब्बत नसीब हुई तो
तेरी महोब्बत की खातिर
खुदा से एक और जिंदगी मांग लेंगे।
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

हुस्न अगर बेवफा ना होता
तो दुनिया में आशिकों का नाम नहीं होता
कट गये हाथ उन मजदूरों के
वरना आज हर गली में एक ताजमहल होता

*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

ना मैसेज ना फोन
ना पिक्चर ना टोन
और बने फिरते हो दुनिया के डोन
जब नंबर लिया था तो कहते थे
कि रोज करेंगे फोन
अब कहते हो कि हम आपके हैं कौन?
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

आपकी
एक बात
मुझे
बहुत
पसंद
है।
आप
जब
भी
कोई
काम
करते
हैं
दिल
लगा
के
करते
हैं,
क्योंकि दिमाग तो आपके पास है ही नहीं!!!!

*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

ये ना सोचो तुम्हें भूल गये हम
याद तुम्हें दिन रात करते हैं
जब भी तुम्हारी याद आती है
“जल तू जलाल तू आई बला को टाल तू”
का जाप करते हैं…..

*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

एक ऐसी जगह बताओ
जहां अमीर से अमीर ईंसान भी
कटोरी ले कर खड़ा रहता है?
सोचो
?
?
?
?
?
गोलगप्पे वाले के पास….!!
*~*~*~*~*~*~*~*~*
*~*~*~*~*~*~*~*~*

दिल की किताब कुछ इस तरह बनायी है
हर पन्ने पर आपकी याद समायी है
कहीं फट ना जाये एक भी पन्ना
इसलिये हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेशन करायी है
http://i.picasion.com/pic75/ba021c81b673a182a282814f94cfbb80.gif

Popular Posts